लखनऊ के खिलाफ धमाकेदार जीत से खुश नहीं हार्दिक, इस बात से परेशान हैं कप्तान

IPL 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दी, लेकिन गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या इस जीत से ज्यादा खुश नहीं है l

आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ जिसमें बहुत ही खतरनाक टक्कर हुई थी l दोनों के बीच, लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुक्सान पर 158 रन बनाए. जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने लास्ट और हमें बेहद शानदार चौके के साथ विनिंग शॉट लगाते हुए 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया, लेकिन इस जीत के बाद भी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नहीं है l

हार्दिक इस वजह से नहीं है खुशगुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम किया l जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी से खेलना चहते है.

आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में उन्होंने बिना किसी सफलता के चारों ओवर अपना पूरा किया l लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाए l लेकिन गुजरात ने आखिरी ओवर के 4 गेंद में ही मैच को फिनिश कर जीत अपने नाम कर लिया l 

खुद लेना चाहते हैं जिम्मेदारी

पांड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं, हमारी इस जीत में हमारी टीम के हर एक सदस्य अपना परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाएं है, उन्होंने मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब विकेट से आपको थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.’

शमी का शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के लिए मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने कहा ,‘मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था.’ पावरप्ले में तीन ओवर में तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी सलाहकार चौथा और भी करवाने वाले थे लेकिन मोहम्मद शमी ने मना कर दिया, शमी ने कहा, ‘हार्दिक ने मुझ से लगातार चौथा ओवर डालने के बारे में पूछा लेकिन मैंने खुद उन्हें मना कर दिया.’
.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *