वीडियो : 22 साल के आयुष ने नहीं किया राशिद खान का लिहाज़, घुटनों पर बैठकर जड़ दिया छक्का

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल सीजन 15 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 159 रनों का लक्ष्य दिया है.

 

लखनऊ सुपरजाएंट्स की शुरुआत काफी धीमी थी और मुश्किलों में घिरी हुई नजर आ रही थी. कारण केएल राहुल की टीम पावर प्ले में ही 29 रन पर चार विकेट गंवा दी थी.

 

लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपरजाएंट्स के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जिसे देखकर क्रिकेट प्रशंसक का काफी मनोरंजन हुआ. लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के आयुष बदौनी ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर प्रशंसक काफी हैरानी में पड़ गए. दीपक हुड्डा के अर्द्धशतक के बाद आयुष बदौनी ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेल कर लखनऊ की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

 

आयुष बदौनी ने 41 गेंदों पर चार चौके और तीन लंबे-लंबे छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान आयुष बदौनी ने टी-20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज रशीद खान का भी लिहाज नहीं किया और घुटने टेककर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रशंसक इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

एक युवा खिलाड़ी से छक्का खाने के बाद राशिद खान का चेहरा देखने लायक था. बदौनी ने राशिद खान के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या की भी जमकर धुनाई कर डाली और एक ही ओवर में 19 रन ठोक डाले. वही गुजरात टाइटंस ने खबर लिखे जाने तक अच्छी स्थिति में पहुंच गई थी और 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिये थे. शुरुआत तो काफी धीमी थी लेकिन बाद में स्थिति काफी मजबूत हो गई.

 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *