आईपीएल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए है.
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 50 रनों की पारी खेली है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के चर्चा में रहने की वजह उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि उनकी अजीबो-गरीब बल्लेबाजी स्टाइल है.
रविचंद्रन अश्विन ने शायद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भ्रमित करने के लिए ऐसा अजीबो गरीब स्टांस लिया हो. लेकिन इसका कोई असर शार्दुल ठाकुर पर नहीं हुआ और एक सनसनाती हुई बाउंसर अश्विन के हेलमेट से जा टकराई. वैसे अश्विन को कोई गंभीर चोटें नहीं आई और खेल जारी रहा.
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के बाद देवदत्त पादिक्कल ने 30 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली है. वही दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज चेतन साकारिया, नार्टजी और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किये हैं.