वीडियो : ओडेन स्मिथ ने खोया आपा, बेबी एबी को आउट करने के बाद दिया भड़कीला ‘Send Off’

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का पांचवां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई.

इस मैच में मुंबई इंडियंस एक समय जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन 11वें ओवर में जैसे ही डेवाल्ड ्ब्रेविस का विकेट गिरा वैसे ही मुंबई की टीम ने मूमेंटम खो दिया. इस मैच में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ओडेन स्मिथ डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लेने के बाद आपा खोते हुए नजर आये.

डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार चार छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए थे. उन्होंने 25 गेंदों पर 49 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. जब ब्रेविस ओडेन स्मिथ के गेंद पर आउट हुए तो ब्रेविस के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी.

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेविस पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. आउट होने के बाद जब ब्रेविस पवेलियन की ओर जा रहे थे तब स्मिथ ने ब्रेविस को भड़कीला Send Off दिया. यह देखकर कमेंटेटर्स भी स्मिथ से काफी नाराज़ दिखाई दिये. हालांकि इस पर 18 वर्षीय ब्रेविस ने बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया और वह चुपचाप पवेलियन की ओर चल दिए.

इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए ब्रेविस ने 49 रन, सूर्यकुमार यादव ने 43 रन और तिलक वर्मा ने 36 रनों की पारी खेली. लेकिन इन सबों की पारियां मुंबई इंडियन को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई इंडियंस 12 रनों से यह मैच भी हार गई. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अभी तक पांच मैच खेली है और पांचों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 19वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही मुंबई इंडियंस की रही सही जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1514290645988376578

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *