साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स इस आईपीएल में पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच हैं. इससे पहले जोंटी रोड्स कई साल तक मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. जोंटी रोड्स का भारत से लगाव और प्रेम बहुत पहले से है यह पुरी दुनिया को पता है. इस बीच जोंटी रोड्स से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जोंटी रोड्स ने सभी को चौंकाते हुए उम्र में खुद से छोटे सचिन तेंदुलकर के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर से जोंटी रोड्स चार साल बड़े हैं.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में बुधवार 13 अप्रैल को खेला गया. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस 12 रनों से हार गई है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांचवीं हार है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान जब जोंटी रोड्स के सामने सचिन तेंदुलकर आए और मास्टर ब्लास्टर ने उनकी ओर हाथ बढ़ाया तब मजेदार सीन हुआ. जोंटी रोड्स ने सभी को चौंकाते हुए अपने से 4 साल छोटे सचिन तेंदुलकर के पैर छुए. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल सचिन तेंदुलकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक जोंटी रोड्स नीचे झुके और सचिन तेंदुलकर का पैर छू लिया हालांकि जोंटी रोड्स को ऐसा करता देख सचिन पीछे हटे और उनको रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन जोंटी रोड्स सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर ही माने.
जोंटी रोड्स की उम्र इस समय 52 साल है, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की उम्र इस समय 48 साल है. जोंटी रोड्स को भारत से इतना लगाव और प्रेम है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है. अपनी बेटी का नाम इंडिया रखने के पीछे की वजह बताते हुए जोंटी रोड्स ने कहा था कि भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत और परंपरा को देखकर उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम 5 में से 5 मुकाबले हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.