दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह हो सकता है नया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है l जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैच भी भारतीय टीम खेलेगी l दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं l जिससे भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है l

खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा एक दिवसीय सीरीज से बाहर हो सकते हैं l रोहित शर्मा पहली बार नियमित एकदिवसीय कप्तान के रूप में उतरने वाले थे l लेकिन उनके चोटिल होने से यह मुश्किल लग रहा है l रोहित शर्मा को पहली बार नियमित कप्तान के तौर पर मैदान में उतरने के लिए अभी और इंतजार करना होगा l

जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा की चोट काफी गंभीर है l जिससे दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाले एकदिवसीय मैचों में उनका खेलना संभव नहीं है l उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था l

उम्मीद की जा रही है एकदिवसीय मैचों की कप्तानी भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को दी जा सकती है l दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को 19, 21 और 23 जनवरी को एकदिवसीय मुकाबला खेलना है l हाल ही में चयनकर्ताओं ने विराट कोहली की जगह पर रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम के साथ साथ टी20 क्रिकेट का भी कप्तान बनाने का फैसला लिया था l

हालांकि एकदिवसीय मैचों की कप्तानी से विराट कोहली को हटाया जाने पर विवाद भी हुआ था l जिसके चलते रोहित की जगह पर विराट का कप्तान होना संभव नहीं लग रहा है l ऐसे में भारतीय टीम के पास केवल राहुल को ही एकदिवसीय मैचों का कप्तान बनाने का विकल्प बचता है l केएल राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए टीम की कप्तानी कर चुके है l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *