दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं जबकि अभी भी दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रन की दरकार है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे दिन का अंत होते-होते खेल में वापस होती नजर आ रही थी लेकिन बुमराह ने चौथे दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर केशव महाराज को क्लीन बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया है।
बुमराह ने ऐसा यॉर्कर फेका जिस पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ आउट हो सकता था। बुमराह की गेंद केशव महाराज के बल्ले को चीरते हुए सीधे विकेट से जा टकराई। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए चौथा दिन शानदार अंदाज़ में समाप्त हुआ और दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथा दिन बहुत ही निराशाजनक रहा।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम का नींद उड़ गया है। इससे पहले भी बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज़ रस्सी वैन डर डूसेन को क्लीन बोल्ड किया था। अब अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रनों की जरूरत है वहीं भारत को सीरीज की पहली मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए 6 विकेट लेने की दरकार है।
यहां देखिये वीडियो :