भारतीय क्रिकेट में अभी बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और टेस्ट के कप्तान विराट कोहली के बीच काफी विवाद चल रहा है l कोहली को अभी हाल ही में वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था l
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को T20 से कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था l लेकिन इसके बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे किसी ने भी कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था l
हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खुलकर विराट कोहली को सपोर्ट किया है l सबने यही कहा है कि विराट कोहली ने काफी अच्छी कप्तानी की थी l सिर्फ उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, इसी की वजह से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है l
अब पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इस विवाद पर कहा है कि विराट कोहली ने 2 साल से कोई शतक नहीं बनाया है l इसलिए उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है l सौरव गांगुली के खिलाफ बोलने से ने कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है l
कोहली को पहले अनिल कुंबले से दिक्कत थी l अब उन्हें गांगुली से समस्या है जैसे दिग्गजों को नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है और विराट कोहली को अब इस मामले में गांगुली के खिलाफ बोलने की कोई जरूरत नहीं है l
भारतीय टीम का 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है l अब सबकी नजर विराट कोहली पर ही होगी, क्योंकि भारतीय टीम ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीता है l