वीडियो : कैच पकड़ने के बाद धड़ाम से जमीन पर गिरे नवदीप सैनी, फिर भी नहीं छोड़ा कैच

आईपीएल 2022 के 15 वा सीजन का 9वा मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है l जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है l

मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत के बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा ने मिलकर पारी को संभालते हुए आगे की तरफ बढ़ाया और और इशान किशन ने 45 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद ट्रेंट बोल्ट के ओवर में नवदीप सैनी ने ईशान किशन का एक बहुत ही शानदार कैच बाउंड्री लाइन के पास पकड़ा l जिसके बाद कैच पकड़ते समय नवदीप सैनी को जमीन में लगकर सर में चोट आ गई l हालांकि चोट से दर्द होने के बाद भी नवदीप सैनी ने अपनी टीम के लिए यह कैच अपने हाथ से छूटने ना दिया l

दरअसल ईशान किशन अपनी टीम को मुश्किलों से निकाल चुके थे और तिलक वर्मा के साथ एक बहुत ही अच्छे साझीदारी के साथ खेल रहे थे। तभी पारी के 13वें ओवर में उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की आखिरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलते हुए छक्का लगाना चाहा। ईशान किशन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सही से टाइमिंग नहीं कर पाए l जिसके कारण वॉल बाउंड्री लाइन के थोड़ा इधर ही नवदीप सैनी के हाथों में शानदार सा कैच थमा बैठे l

ईशान किशन का कैच आता देख नवदीप सैनी ने बोलते नजर जमाते हुए एक बहुत ही शानदार कैच पकड़ लिया, लेकिन कैच पकड़ते समय स्लीप करते हुए जमीन पर गिरे और सर में चोट लग गई l जिसके बावजूद भी नवदीप सैनी अपने हाथ से गेंद को अलग नहीं होने दिया और इशान किशन को एक अच्छी पारी के साथ आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा l सिर पर चोट लगने के कारण दर्द भी बहुत हो रहा थाl जिसके कारण नवदीप सैनी को ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा l फिर थोड़ी ही देर बाद अपने टीम के लिए वापस ग्राउंड में आ गए l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *