मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल सीजन 15 का 9वां मुकाबला चल रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई इंडियंस के लगभग हर गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. अपना शतक पूरा करने के बावजूद जोस बटलर जसप्रीत बुमराह के सामने लाचार नजर आए. उनकी चकमा खाती हुई कई गेंदों पर बटलर आउट होते होते बचे थे लेकिन अंततः बटलर का शिकार बुमराह ने कर ही लिया.
आरआर की पारी के 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह लगातार लीथल अंदाज में एक के बाद एक यॉर्कर फेंक रहे थे. इधर जोस बटलर रन बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे थे. लेकिन बुमराह की आग उगलती गेंद्रों के सामने बेबस हो गए थे और फिर रन बनाने के चक्कर में जोस बटलर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए. बटलर ने विकेट से हटकर शॉट खेलने का प्रयास किया.
बुमराह की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था और जोस बटलर आउट होकर पैवेलियन का रास्ता पकड़ लिए. इस पूरे मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली थी. बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया. इस मैच में बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किया है. बुमराह ने जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल का विकेट चटकाया है.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान वेल्स की टीम ने जोस बटलर के 100 रन, संजू सैमसन के 30 रन और सिमरन हेटमायर के 35 रन के दम पर मुंबई इंडियंस को 194 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं.