आई पी एल 2022 के नौवीं मैच में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से बेहद शानदार पारी खेलते हुए और शतक पूरा किया। मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का लक्ष्य था जिसके बाद तिलक वर्मा ने ग्राउंड पर आते ही खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजों को बहुत अच्छे से धुलाई की। यहां तक कि तिलक ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी नहीं छोड़ा।
रविचंद्र अश्विन के गेंदों पर आउट होने से पहले तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। तिलक के बल्ले से 3 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान तिलक वर्मा ने एक छक्का ऐसा लगाया जो कि कैमरामैन का सिर उड़ाने से बाल-बाल बच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रियान पराग की गेंद पर जब वो छक्का लगाते हैं तो गेंद सीधा कैमरामैन के सिर पर लगती है।
हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि गेंद सीधे जाकर कैमरामैन के सर पर जोड़ से लगता है लेकिन कैमरामैन को कुछ नहीं होता। जब ट्रेंट बोल्ट कैमरामैन की मदद के लिए किसी को बुलाते हैं, तो कैमरामैन उन्हें हाथ उठाकर कहता है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। यह नजारा देखने के बाद सब हैरान रह जाता है l
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इससे काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो तिलक वर्मा के आउट होते ही मुंबई की टीम कमजोर पड़ गई और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा l जिसके बाद मुंबई की टीम 23 रनों से अपने हाथ से मैच को गवा दिया l