टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भले ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने गए है, लेकिन एक बार फिर से सैनी अपने फैंस के बीच चर्चे में बने हुए हैं। नवदीप सैनी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते है l
सैनी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और आये दिन कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते रहते है l हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो एक कमरे में टेनिस की गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
सैनी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब उनके साथ में मैनचेस्टर सिटी किट देखा गया। सैनी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,”चाहे कुछ भी हो इंसान को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए।”
इस वीडियो को पोस्ट करते ही अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने मज़े लेना शुरू कर दिया l उस पोस्ट पर कुलदीप यादव ने कमेंट करते हुए लिखा,”बस बस” l इतना ही नहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले खिलाडी सुरेश रैना ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,”डोर ना टूट जाए ब्रो, ईजी लोल, बहुत सारी शुभकामनाएं।”
यहां पर देखिये वह वीडियो :