सौरव गांगुली के इस फैसले के बाद खुशी से झूम उठेंगे क्रिकेट फैंस

कोरोना महामारी के चलते कई दर्शकों को लंबे समय से स्टेडियम में मैच देखने का मौका नहीं मिल पाया है l किसी भी घरेलू सीरीज, आईपीएल या बड़े टूर्नामेंट में पिछले डेढ़ साल से बिना दर्शक के या सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति मिली है l

टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ भारत को मेजबानी करनी है l इस सीरीज के पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ी घोषणा की है l

सौरव गांगुली को उम्मीद है कि भारत में कोरोना महामारी में कमी होने से भारत में होने वाली अगली अंतराष्ट्रीय सीरीज में पूरी क्षमता में दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे l सौरभ गांगुली का यह बयान कई राज्य एसोसिएशन को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद आया है l

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने 70 फीसदी और झारखंड राज्य सरकार ने 50 फीसदी फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है l भारत और इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में खेले गये टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने सीमित संख्या में फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी थी, परन्तु वनडे और टी20 सीरीज में दर्शकों पर रोक लगा दी थी l

वहीं टी20 विश्व कप में 70 फीसदी दर्शकों को ही मैच में आने की अनुमति मिली है l भारत और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर-दिसंबर में सीरीज खेला जायेगा. जिसमें तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे l भारत में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *