अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने नामीबिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला। मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इस मैच में वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए, और शुरू से ही काफी ज्यादा इमोशनल दिख रहे थे।
अफगानिस्तान की इनिंग्स के अंत में जब असगर अफगान बातचीत कर रहे थे तब अपनी बात कहते-कहते वह बहुत भावुक हो जाते है। उन्होंने अफगानिस्तान में मौजूद सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। इस दौरान वह अपने बहते आंसू को नहीं रोक पाते और उनकी आँखे नाम हो जाती हैं।
आपको बता दे कि जब मैच के दौरान असगर आउट होते हैं तब नामीबिया का एक भी खिलाड़ी उनके विकेट का जश्न नहीं मनाता है और उनके प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपा कर सराहना करता है। इस मैच में असगर छोटी ही सही लेकिन उपयोगी पारी खेलते है । असगर ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 महत्वपूर्ण रन बनाए।
यहां पर देखिये वह वीडियो ;