वीडियो : मार्को जेनसन खाने लगे छक्के, गुस्से से लाल हुए कोच मुरलीधरन

टाटा आईपीएल 2022 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बुधवार 27 अप्रैल को खेला गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा के 42 गेंदों पर 65 रन, मार्करम के 40 गेंदों पर 56 रन और शशांक सिंह के छह गेंदों पर 25 रनों के बदौलत गुजरात टाइटंस को 196 रनों का लक्ष्य दिया था.

19वें ओवर तक सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन 20वें ओवर में राहुल तेवतिया और रशीद खान के शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है. आखरी ओवर में रशीद खान और राहुल तेवतिया ने मार्को जेनसन की गेंद पर 4 छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है.

इधर मार्को जेनसन छक्का खा रहे थे. उधर हैदराबाद के डगआउट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला वैसा नजारा आज तक शायद ही किसी ने देखा होगा. मैदान पर मार्को जेनसन छक्का खा रहे थे. उधर डगआउट में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे थे.

रशीद खान के छक्कों से बौखलाते हुए मुरलीधरन अपनी कुर्सी से उठकर काफी कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे थे. हमेशा शांत रहने वाले मुरलीधरन इस समय काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. मुथैया मुरलीधरन का यह रौद्र रूप इससे पहले शायद ही किसी ने देखा होगा.

गुजरात टाइटंस ने भले ही यह मैच जीत लिया है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है. उमरान मलिक ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं. उमरान मलिक के अलावा कोई भी गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. उमरान मलिक के इस शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है.

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1519378000520769536

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *