वीडियो : उमरान मलिक के स्पीड के आगे फेल हुए मिलर, स्टंप्स हवा मे तैरने लगी

टाटा आईपीएल 2022 का 40वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बुधवार 27 अप्रैल को खेला गया था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा के 42 गेंदों पर 65 रन, मार्करम के 40 गेंदों पर 56 रन और शशांक सिंह के छह गेंदों पर 25 रनों के बदौलत गुजरात टाइटंस को 196 रनों का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज उमरान मलिक अपनी सुपरफास्ट गेंदों से चकमा देते रहे. उमरान मलिक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सभी विकेट उमरान मलिक ने ही लिए है. गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज मिलर भी इसके सामने घुटने टेक दिए.

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर किलर-मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर ने शानदार शॉट लगाने का प्रयत्न किया. लेकिन उमरान मलिक की तूफानी गेंदों के आगे उनकी एक नहीं चली और इस प्रयास में मिलर पूरी तरह से नाकाम रहे. उमरान मलिक की तेज गति की गेंदों से मिलर का मिडिल स्टंप उड़ गया.

मिलर के आउट होने के बाद उमरान मलिक के जश्न का दौर शुरू हो गया. उमरान मलिक ने अपने जश्न मनाने के स्टाइल से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली की याद ताजा कर दी. उमरान मलिक ब्रेट ली के अंदाज में ही जश्न मनाते हुए नजर आए. उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी भी सनराइजर्स हैदराबाद को यह मैच जिता नहीं सकी और गुजरात टाइटंस ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया.

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 68 रनों की पारी खेली है. लेकिन मैच के फिनिशर राहुल तेवतिया और रशीद खान साबित हुए है. जिन्होंने आखरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चार छक्कों की मदद से 25 रन बनाए हैं. राशिद खान ने आखरी गेंद पर छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस की झोली में जीत डाल दिया है.

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1519369192633344000

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *