कल रात को संपन्न हुए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में सीएसके की टीम ने आरसीबी को हराकर आई पी एल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की है l यह चेन्नई सुपर किंग्स की पांच मैचों में पहली जीत है l शुरुआती चार मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था l मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे जिनके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया l
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 216 रन का विशाल सा स्कोर खड़ा कर दिया l रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए अपना-अपना अर्ध शतक जड़ा और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया l सीएसके की टीम ने दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर इस सीजन में किया है l
अपने पहले मैच को जीतने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने यह जीत अपनी पत्नी को समर्पित किया l इसके साथ हैं वह महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी किया और जडेजा ने बताया कि मुश्किल परिस्थिति में भी माही उन्हें सलाह और सुझाव देते हैं l
आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान धोनीएक बार फिर से एक मास्टर प्लान की तैयारी के साथ आए थे l उन्होंने यह रणनीति आरसीबी का पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बनाया था l जिसमें कोहली बुरी तरह से फंस कर अपनी विकेट गंवा दी, कोहली 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए l
दरअसल आरसीबी के कप्तान के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए l जब पांचवें ओवर में सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी गेंदबाजी करने के लिए आए तो धोनी ने फील्डिंग में बदलाव करके शिवम दुबे को डीप स्क्वायर लेग पर लगाया l इसके अगले ही गेंद पर कोहली ने पुल शॉट खेला और गेंद सीधे शिवम दुबे के हाथों में चली गई l