मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 23 वां मैच खेला जा रहा है l मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है l मुंबई के टीम ने टाइमल मिल्स को टीम में जगह दी है l वहीं पंजाब की टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है l
पंजाब के दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट की साझेदारी के लिए 97 रन जोड़ दिए l इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल मुरूगन अश्विन के गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे l मयंक ने 32 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए l
वही दूसरे ओपनर शिखर धवन भी अपने पूरे लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है l उन्होंने अपनी पारी के दौरान अभी तक दो शानदार छक्के लगाए हैं l इसमें एक छक्का ऐसा भी था जो फील्डर के हाथों को छूते हुए बाउंड्री लाइन की बाहर गई थी l
यह वाक्या 10वे ओवर का है जिसकी पहली गेंद पर शिखर धवन ने गेंद को उछाल कर मारा l बाउंड्री लाइन के नजदीक जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से फेमस ब्रेविस फील्डिंग कर रहे थे l उन्होंने दौड़ लगाते हुए गेंद को कैच करने का शानदार प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों को छूती हुई 6 रनों के लिए चली गई l
ब्रेविस ने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किया था लेकिन बावजूद इसके गेंदबाज मुर्गन अश्विन काफी निराश नजर आ रहे थे l वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी उम्मीद लगाए बैठे थे कि ब्रेविस शायद यह कैच पकड़ लेंगे l