वीडियो : लाइव मैच में अंपायर से भीड़ गए धोनी और अंबाती रायुडू

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे 22वे मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज की l इस जीत के हीरो रहे शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा l जिसके लिए शिवम दुबे को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया l सीएसके टीम की आई पी एल 2022 में पहली जीत है l इससे पहले उन्होंने अपने खेले गए चारों मुकाबले हार चुके थे l

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया l उनका निर्णय शुरुआत के ओवरों में अच्छा साबित हो रहा था, जब चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली का विकेट खो दिया था l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उथप्पा और शिवम दुबे की जोड़ी मैदान में आई l

अपनी पारी के दौरान दोनों बल्लेबाज धीरे धीरे टीम का स्कोर बड़ा रहे थे, लेकिन फिर कुछ ओवरों के बाद दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी स्टार्ट कर दी और रन रेट को 12 के पार पहुंचा दिया l चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए l

आरसीबी की पारी के दौरान एक ऐसा भी मौका आया, जब सीएसके के खिलाड़ी खास करके महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा अंपायर से नाखुश नजर आए l यह वाक्या पारी की 14वें ओवर में हुआ l दरअसल बात यह थी कि अंपायर ने ज्यादा फिल्डर लेग साइड में होने की वजह से ड्वेन ब्रावो की गेंद को नो बॉल करार दिया था l जिसके बाद अंबाती रायडू काफी गुस्से में नजर आ रहे थे l

हालांकि बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने जब अपने फील्डर्स गिने तो अंपायर की बात सच साबित हुई l दरअसल नियम के अनुसार लेग साइड के स्क्वायर के पीछे सिर्फ दो ही खिलाड़ी को रखा जा सकता है, लेकिन सीएसके ने वहां पर तीन खिलाड़ियों को रखा था l जिसकी वजह से अंपायर ने नो बॉल करार दिया l हालांकि आरसीबी इस फ्री हिट के मौके को भुना नहीं पाई और सिर्फ 2 रन ही बना सकी l

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1513943688874930179

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *