ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले चार खिलाड़ी

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह आईसीसी के द्वारा आयोजित इवेंट्स में कभी ना कभी अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। जहां कई खिलाड़ियों को यह अवसर मिलता है तो वहीं बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भले ही अपने करियर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो परंतु कभी आईसीसी के इवेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाए।

इन इवेंट्स में सभी क्रिकेट खेलने वाले देश हिस्सा लेते हैं लेकिन इस मंच पर आकर अच्छा प्रदर्शन करना कोई आसान काम नहीं है। और खासकर अगर किसी खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन से उसकी टीम जीत जाए तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिलता है। आज हम देखेंगे ऐसे ही 4 खिलाड़ियों को जिन्होंने आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

1) महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अपने करियर में 652 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्होंने एकदिवसीय विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी इवेंट्स में भी भाग लिया। 2014 T20 विश्व कप में श्रीलंका को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका भी रही। जयवर्धने के नाम आईसीसी इवेंट्स में 10 मैन ऑफ द मैच अवार्ड है।

2) शेन वॉटसन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन अपने जमाने के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर शेन वॉटसन ने भी आईसीसी इवेंट्स में 10 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि शेन वॉटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 11000 रन बनाने के साथ-साथ 300 से अधिक विकेट भी चटकाए हैं। 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीत में शेन वॉटसन की भी अहम भूमिका रही थी।

3) सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34000 से ज्यादा रन दर्ज है। अपने 24 साल के लंबे करियर में सचिन ने सर्वाधिक 6 बार विश्व कप टूर्नामेंट खेला है। सचिन ने भी आईसीसी इवेंट्स में कुल 10 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।

4) क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर हेनरी गेल T20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है। गेल ने अपने इतने लंबे करियर में सर्वाधिक 11 बार आईसीसी इवेंट्स में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज है जो अकेले अपने दम पर किसी भी टीम के परखच्चे उड़ा सकते हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *