5 गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं डाला

जब हम क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करते हैं तो उसमें एक बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है नो बोल। कोई भी गेंदबाज कभी नो बॉल नहीं डालना चाहता होगा। टेस्ट क्रिकेट में तो आप नो बॉल डालने के बाद भी बच जाते हो लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट में नो बॉल काफी महंगा साबित हो सकता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों को फ्रीहिट मिलती है।

जहां आज के टाइम पर हम देखते हैं की लगभग हर गेंदबाज कभी ना कभी नो बॉल डाल देता है, वही ऐसे भी कई गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नो बॉल नहीं डाला। जानते हैं ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में।

5) इयान बॉथम

सर इयान बॉथम अपने ज़माने के एक बेहतरीन ऑल राउंडर थे। वे किसी भी स्थिति में आकर खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते थे। आप उन्हें आज के बेन स्टोक्स की तरह समझ सकते हैं। साल 1981 के एशेज सीरीज में बॉथम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 टेस्ट में 399 रन बनाने के साथ साथ 39 विकेट भी चटकाए थे। गौरतलब है की अपने करियर में 27000 से ज्यादा गेंद डालने वाले बॉथम ने कभी नो बॉल नहीं डाला।

4) इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर में गिना जाता है। इमरान ने अपने जीवन में पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया है। लाहौर में जन्मे इमरान ने अपने कैरियर के 88 टेस्ट और 175 वनडे में कुल 450 विकेट लिए जिस दौरान 13000 से अधिक गेंद डालने के बाद भी उन्होंने कभी नो बॉल नहीं फेंका।

3) डेनिस लिली

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा पीढ़ी अगर मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली जैसे तेज गेंदबाज को देख कर बड़ी हुई है तो वही पिछली पीढ़ी ने डेनिस लिली और जेफ थॉमसन जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों को देखा है। डेनिस लिली ने अपने कैरियर में 355 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें 22000 से जायदा गेंदे फेंकने पड़ी मगर उन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाला।

2)बॉब विलिस

बॉब विलिस इस समय इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। एक ज़माने में इयान बॉथम और बॉब विलिस की जोड़ी दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाती थी। बता दें की अपने करियर में 22000 से ज्यादा गेंद डालने वाले विलिस ने भी कभी नो बॉल नहीं फेंका।

1) ग्रीम स्वान

इस सूची में एकमात्र स्पिनर ग्रीम स्वान मैं अपने 13 साल लंबे करियर में 255 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें 19000 से ज्यादा गेंदे फेंकने पड़ी। ग्रीम स्वान ने साल 2012 में इंग्लैंड को एशेज सीरीज और फिर भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में बहुत बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने भी अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *