क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें बल्लेबाजों के लिए चौकों का बहुत महत्व होता है। अगर बल्लेबाज फील्डर के बीच छोटी सी भी गैप ढूंढने में कामयाब हो जाए तो वह आराम से 4 रन बटोर लेता है। चौके लगाने में ज्यादा रिस्क भी नहीं रहता और इसलिए बल्लेबाज हमेशा मौका मिलने पर 4 रन बटोरने की कोशिश जरूर करते हैं। आज हम देखेंगे ऐसे ही पांच बल्लेबाजों को जिन्होंने अपने करियर में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके।
5) राहुल द्रविड़
साल 1996 से 2012 के बीच राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 509 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 24000 से ज्यादा रन बनाया। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 2604 चौके लगाएं।
4) महेला जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने सर्वाधिक चौके लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। साल 1997 से 2015 के बीच जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 652 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 26 हजार के करीब रन बनाएं जिस दौरान उन्होंने 2679 चौके जड़े।
3) रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग वह खिलाड़ी है जिन्होंने कप्तान रहते अपनी टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताया था। 1995 से 2012 के बीच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 560 मैचों में 27000 से ज्यादा रन बनाए जिसमें 70 शतक भी शामिल थे। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने 2781 बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया।
2) कुमार संगकारा
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने अपने करियर में 594 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जिस दौरान उन्होंने 46.77 की औसत से 28000 रन बनाया और 3015 बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया। एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ संगकारा एक बेहतरीन विकेटकीपर भी थे।
1) सचिन तेंदुलकर
सर्वाधिक चौके लगानी की सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है। 24 साल लंबे अपने करियर में सचिन ने 664 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 34000 से भी ज्यादा रन बनाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले वे इकलौते खिलाड़ी है। इस दौरान सचिन ने 4076 बार चौके लगाए जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक है।