जब T20 क्रिकेट लोगों के बीच आया था तो इसे बल्लेबाजों का खेल कहा जाता था क्योंकि इसमें केवल 20 ओवर होते हैं और उसमें ताबड़तोड़ रन बनाने पड़ते हैं। ऐसे में यहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता है। लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे T20 क्रिकेट विकसित होता गया इसमें गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ दिखने लगा। साल 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद भारत में T20 क्रिकेट का क्रेज कई गुना बढ़ गया। आईपीएल में बल्लेबाजों का ही नहीं बल्कि गेंदबाजों का भी बहुत दबदबा रहता है। आज हम जानेंगे उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैडेन ओवर डाले हैं।
5) धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी उन गेंदबाजों में से है जो नई गेंद के साथ दोनों तरफ स्विंग कराने में सक्षम है। कुलकर्णी आते हैं, गेंदबाज़ी करते हैं और चले जाते हैं मगर उसका असर बहुत गहरा होता है। आप उन्हें एक शांत मगर असरदार गेंदबाज कह सकते हैं। आईपीएल के 92 मैचों में 8.30 की औसत से 86 विकेट झटक चुके धवल कुलकर्णी ने अब तक कुल 8 मेडन ओवर डाले हैं और वह इस वक्त पांचवें स्थान पर मौजूद है।
4) संदीप शर्मा
अंडर-19 की ओर से आने वाले संदीप शर्मा को पहली बार साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में लिया था। अपने पहले ही सीजन में विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों का विकेट लेकर संदीप शर्मा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। 2015 में उन्हें भारत के लिए खेलने का अवसर मिला और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो T20 मैच खेले। आईपीएल में खेले गए 95 मैचों में संदीप ने 7.79 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने भी 8 मेडन ओवर फेंके और वह चौथे स्थान पर काबिज है।
3) लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मलिंगा को T20 का सबसे खतरनाक बॉलर माना जाता है। 122 आईपीएल मैचों में 7.14 की औसत से 170 विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने भी आईपीएल में 8 मेडन ओवर फेंके है। बता दें कि मलिंगा ने साल 2019 में आईपीएल से सन्यास ले लिया और उनके द्वारा फेंकी गई आखिरी गेंद ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब भी जिताया था।
2) इरफान पठान
साल 2007 की पहली टी-20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान हमेशा से ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। आईपीएल में अनेकों टीमों की ओर से खेलने वाले पठान में अपना अंतिम मैच साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला था। आईपीएल के 103 मैचों में 7.77 की औसत से 80 विकेट लेने वाले इरफान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 10 मेडन ओवर डालें है।
1) प्रवीण कुमार
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस सूची में सबसे अव्वल स्थान पर आते हैं। प्रवीण भारत के सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाजों में से एक रहे है और वह गेंद को दोनो तरफ स्विंग कराने में भी सक्षम थे। साल 2017 में अपना अंतिम आईपीएल मैच खेलने वाले प्रवीण ने 119 मैचों में 7.72 की औसत से 90 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 14 मेडन ओवर फेंके जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है। 2018 में प्रवीण क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो गए।