हमे पता है, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला हो रही हैं। हम बात कर रहे है, ओवल में खेला जा रहा इसी टेस्ट मैच के चौथा मैच के बारे में, इस मैच में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी जिस बल्लेबाज़ ने किया है, वह रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने अपनी अच्छी बल्लेबाजी से शतक जड़ दिया। यह शतक विदेशी जमीन पर इस टेस्ट मैच का पहला शतक था, वैसे उन्होंने कुल आठ शतक बनाया हैं।
इस मैच में सबसे बेहतरीन बात यह है कि, 94 से 100 तक पहुंचने के लिए रोहित शर्मा ने इतने छक्के मारे की उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग की याद दिला दी। ऐसे में आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार छक्के से टेस्ट में शतक पूरा किया हैं।
4) ऋषभ पंत (2 बार)
अपने आतिशी अंदाज के बल्लेबाजी और साथ ही साथ धीमे और तेज दोनों तरह की बल्लेबाजी में सक्षम रखने वाले ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज हैं। हाल ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया था। अगर किसी मैच में उनका बल्ला शांत पड़ जाए, फिर भी वो बेहतरीन पारी खेलने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों में से एक में गिनाए जाते हैं। अपने लंबे-लंबे और कई अंदाज में छक्के लगाने में माहिर इस बल्लेबाज ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ छक्का लगाकर शतक पूरा किया था।
3) गौतम गंभीर (2 बार)
भारतीए क्रिकेट टीम में गौतम गंभीर को अपने तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। इन्होंने कुल 58 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 41.95 उनका औसत रहा हैं। उनके दो मैच जो, 29 अक्टूबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 17 जनवरी 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया, जिसमे उन्होंने छक्का लगाकर अपने टेस्ट शतक पूरे किए थे।
2) रोहित शर्मा ( 3 बार)
रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों में लगातार बेहतरीन पारियों और लंबे-लंबे छक्के लगाने की प्रतिभा के लिए जाना जाता हैं।
• ओवल टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छक्का लगाकर अपना शतक बनाया।
• 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
• 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में शतक पूरा करने के लिए छक्के का प्रयोग किया
1) सचिन तेंदुलकर (6 बार)
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। इन्हे विश्व क्रिकेट में भगवान के नाम से जाना जाता हैं। उन्होंने कुल 6 बार छक्का लगाकर शतक पूरा किया है-
• 1 दिसम्बर, 1994 को वेस्टइंडीज के खिलाफ
• 6 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ,
• 26 दिसम्बर 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ
• 18 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़
• 9 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
• 2 जनवरी 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ