‘दूसरों का पैड पहनकर मुझे ट्रेनिंग ट्रेनिंग करनी पड़ती थी, खाने के भी पैसे नहीं थे’

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली अपने सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के मुश्किल दिनों के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. मोईन अली का बचपन काफी कठिनाई में बीता है. जिसे याद करते हुए उसने अपना दुख सब को बताया है. मोइन अली ने अपने कठिन दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे अपने पिता के दोस्त के बेटे का पैड पहन कर ट्रेनिंग करते थे. जो उसके लिए काफी मुश्किल था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें मोईन अली ने बताया है कि ‘मेरे पिता मुझसे कहते थे कि अपने जिंदगी के 2 साल मुझे दे दो. स्कूल खत्म होने के बाद हम पार्क में ट्रेनिंग करते थे. वो कहते थे मुझे 2 साल दे दो. उसके बाद जो चाहे करना’.

उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं भी दूसरे बच्चों के साथ मौज मस्ती करना चाहता था. लेकिन मेरे पिता का जुनून था. जिसने मेरा ध्यान केंद्रित रखा और मुझे कायम किया. हमने यह सोच लिया था कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त करने जा रहे हैं. मुझे यह रवैया मेरे पिता से मिला है’.

मोईन अली में अपने बचपन के मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘हमारी आर्थिक स्थिति बहुत बुरी थी. हमारे पास पैसे नहीं थे. हम पेट्रोल नहीं खरीद पाते थे. कभी-कभी तो खाना भी नसीब नहीं होता था. एक समय हमारे पास अपने पैड्स भी नहीं थे. मुझे अपने पापा के दोस्त के बेटे का पैड्स उपयोग करना पड़ता था. यह काफी कठिन था. जिस जगह हम लोग रहते थे वह जगह भी अच्छी नहीं थी’.

मोईन अली अपनी प्रतिभा के दम पर एक अलग पहचान बनाई है सीएसके के लिए मोईन अली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं आईपीएल 2021 में सीएसके को ट्रॉफी जीतने में मोइन अली ने अहम योगदान दिया है

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *