चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आई पी एल 2022 का 62 वां मैच खेला जा रहा है I चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है I चेन्नई में अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं, वही गुजरात की टीम मैं कोई बदलाव नहीं हुआ है I
चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 के स्कोर पर ही उनका पहला विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिर गया I वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे I उन्होंने आउट होने से पहले 9 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बनाए I इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मोईन अली को भेजा गया I
मोईन अली ज्यादा रन तो नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान की 2 गेंदों पर 2 छक्के जरूर जड़ें I साईं किशोर के गेंद पर राशिद खान को कैच देने से पहले मोईन अली ने 17 गेंदों पर 123 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए I मोईन अली ने दो लगातार छक्के राशिद खान के पहले ही ओवर में जड़ दिए थे I
शुरू की 3 गेंदों में राशिद खान ने सिर्फ 3 रन ही दिए थे, लेकिन फिर अगली दो गेंदों पर मोईन अली ने दो लंबे छक्के जड़ दिए और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन भी चुरा लिया I कुल मिलाकर राशिद खान ने अपने पहले ओवर में कुल 17 रन लुटा दिए I
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही आई पी एल 2022 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं इसलिए उनके लिए अब बाकी के मैचेस जीतना सिर्फ अपनी सम्मान बचाने के लिए है I आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीती थी, लेकिन इस साल वह प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही है I