रविंद्र जडेजा को लेकर मनगढ़ंत अफवाहें उड़ा रहे आकाश चोपड़ा को धोनी ने किया शांत

आईपीएल में चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाला चेन्नई सुपर किंग सीजन में बहुत ही खराब प्रदर्शन से गुजर रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के सीजन में अभी तक 12 मैच खेले जिसमें से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है। इस सीजन की शुरुआती में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन के कारण बीच सीजन में ही कप्तानी फिर से वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी।

रविंद्र जडेजा ने इस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही खराब प्रदर्शन किए हैं। रविंद्र जडेजा ने सीजन 10 मैच में सिर्फ 116 रन बनाया और 5 विकेट अपने नाम किए। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पसली में चोट लगने के कारण बाकी सभी मैचों में नहीं खेल पाएंगे, रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 की सीजन से बाहर हो चुके हैं। इस बात की जानकारी 11 मई बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने दी है।

इससे पहले कुछ लोगों ने कमेंट किया था कि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ मुद्दे के कारण जडेजा इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर हो गए हैं। तो वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि रविंद्र जडेजा इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे लेकिन मेरे हिसाब से रविंद्र जडेजा शायद अगले साल भी मैच नहीं खेल पाएंगे। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि आप नहीं जानते हैं कि क्या हुआ आपको कुछ नहीं पता होता जब खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं या फिर ड्रॉप हो जाते हैं।

2021 में अभी कुछ मैच के बाद सुरेश रैना के साथ ऐसा ही घटना हुआ था। कुछ मैच खेले जाने के बाद सुरेश रैना को अचानक से बाहर कर दिया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन कर अपनी टीम में शामिल किया था। आकाश चोपड़ा के इस बयान के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बिना नाम लिए हुए पलटवार करते हुए उनको जवाब दिया है। गुरुवार को जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हुआ तो उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी से रविंद्र जडेजा के बारे में पूछा गया तो इस पर धोनी ने कहा कि, अगर रविंद्र जडेजा की बात किया जाए तो खिलाड़ी में सबसे सख्त है।

कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी टीम के कॉन्बिनेशन को तय करते हैं और रविंद्र जडेजा उनमें से एक है। उनके फिलिंग के बारे में ना भूले और उनका रिप्लेसमेंट बहुत मुश्किल है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 16 ही ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना बहुत ही खराब प्रदर्शन दिखाया है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग से तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान धोनी ने बनाया है। धोनी ने 33 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

सबसे बड़ी टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सीजन इतनी खराब प्रदर्शन करेगी I किसी ने इस बात का एहसास ही नहीं किया था। दोनों टीम अब अपने बचे हुए मैच सम्मान के लिए खेलेंगे। मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 मई को खेलेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 मई को खेलने उतरेगी।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *