आई पी एल 2022 के 22 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेली जा रही है l इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स का शुरुआत काफी खराब रहा है l चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में ही अपना 2 विकेट खो चुकी है जिसमें मोईन अली बहुत ही खतरनाक तरीके से रन आउट हुए है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और ऑलराउंडर मोईन अली को बहुत जल्दी पवेलियन भेज दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2022 के सीजन में काफी खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी बहुत नाराज हैं। आईपीएल 2022 के हो रहे इस 22वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स खराब प्रदर्शन के साथ शुरुआत करते हुए मोईन अली के रूप में एक बहुत बड़ा झटका लगा है।
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6.4 ओवर की है l ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी के लिए आए थे। मोईन अली के लिए उनके सामने गेंदबाजी के लिए मैक्सवेल अपना पहला ओवर लेकर आए थे। मैक्सवेल ने मोईन अली के सामने अपने पहले ओवर का चौथा गेंद फेंका l तभी मोईन अली उस बाल को कट करके 1 रन चुराना चाहते थे।
लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे प्रभुदेसाई ने शानदार डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया l इससे पहले की मोईन अली कुछ कर पाते, तब तक प्रभुदेसाई का थ्रो दिनेश कार्तिक के ग्लव्स में आ चूका था l कार्तिक ने बिना मौका गवाए गेंद को तेजी से पकड़ कर स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दी l मोईन अली बेहद निराश होक पवेलियन की तरफ रवाना हो गए l अगर हम बात करें इस मैच की तो चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक ठीक-ठाक शुरुआत के साथ 11 ओवरों में 2 विकेट खोकर 73 रन बना चुकी है।