वीडियो : दुर्भाग्य नहीं छोड़ रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का पीछा, Umpire’s Call से आउट होकर हुए बेहद निराश

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2022 का 22वा मैच खेला जा रहा है l आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l अपने बहन के निधन के कारण हर्षल पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं l

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी की शुरुआत बहुत ही धीमी रफ्तार से की l पिछले चार मैचों में खेल चल रहा है ऋतुराज गायकवाड इस मैच में थोड़े फॉर्म में दिखाई दे रहे थे l उन्होंने तीन चौके लगा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में उनसे एक अच्छी पारी देखने को मिल सकती है l

लेकिन आरसीबी के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया l उनकी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया l हालांकि एक बार फिर से वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए क्योंकि रीप्ले में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि यह Umpire’s कॉल था l

गायकवाड जो कि पिछले सीजन में ऑरेंज कैप के विजेता थे l इस साल पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं l कई सारे क्रिकेट फैंस उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं और ऐसा कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें दुबई की पिच काफी रास आती है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में ऋतुराज को सीएसके टीम कैसे इस्तेमाल करती है l

ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद ऑलराउंडर बल्लेबाज मोईन अली बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वह भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गया l अपना पहला मैच खेल रहा है प्रभूदेसाई ने एक शानदार फील्डिंग के द्वारा उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया l मोईन अली 8 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए l

https://twitter.com/AmitKum50993580/status/1513889758665191440

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *