आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 काफी बुरा रहा है l आईपीएल 2022 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। नए कप्तान रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 मुकाबलों में से चारों हार कर अंकतालिका में बॉटम पर है। चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार मिल रही हार से टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा बहुत दुखी हैं इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है। इस बीच जडेजा का दुख सामने आया है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को देखकर उनके सामने रविंद्र जडेजा अपना दुख छुपा नहीं पाए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान जैसे ही फाफ डुप्लेसिस के सामने रविंद्र जडेजा आए वैसे ही वह थोड़ा सा इमोशनल होते हुए नजर आए और पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को गले लगा लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान फफ डू प्लेसिस को देखते हुए रविंद्र जडेजा ने बोला तुम्हारी बहुत याद आती है। वही फाफ डू प्लेसिस भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ एकजुट होकर बहुत खुश नजर आए। फिलहाल माहौल बदल चुका है। फाफ डु प्लेसिस एक वक्त चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 4 मैचों में से 3 जीत चुकी है जिसके साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की बात करें तो इस मैच से पहले बेंगलुरु की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बेहतरीन गेंदबाज हर्षल पटेल अपने बहन के निधन के कारण चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने विनिंग कंबीनेशन में बदलाव करना पर सकता है।