वीडियो : हसारंगा के जाल में फंसे डेविड मिलर, दे बैठे रिटर्न कैच

टाटा आईपीएल 2022 का 67वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की है. हालांकि पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन चले गए. वही रिद्धिमान साहा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 31 रन बनाए हैं.

इसके बाद हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने पारी को संभालते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन डेविड मिलर भी 17वें ओवर में हंसरंगा की गेंद पर कॉट&बोल्ड होकर पवेलियन चले गए हैं. इस दौरान डेविड मिलर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के की मदद से शानदार 34 रन बनाए हैं.

17वें ओवर में एक रणनीति के साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्पिन गेंदबाज वनिन्दू हंसरंगा को गेंद सौंपी. हंसरंगा ने भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर को आउट करके पवेलियन भेज दिया.

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर काफी जोरदार शॉट मारना चाहा. लेकिन ऐसा लगा जैसे डेविड मिलर पिच के अंदर गड्ढा खोदना चाह रहे हो. डेविड मिलर ने जिस ऊंचाई से गेंद को आने की उम्मीद की थी उस ऊंचाई से गेंद आई नहीं. जिसके कारण गेंद बल्ले से लगने के बाद ऊपर उठ नहीं पाई और हंसरंगा के सीधा सामने आ गया. हंसरंगा ने इस गेंद को आसानी से कैच करके आरसीबी को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *