वीडियो : कप्तान हार्दिक पांड्या ने जानबूझ कर साहा को करवा दिया रन-आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 67वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और तीसरे ओवर में ही ग्लेन मैक्सवेल को कैच देकर पवेलियन चले गए.

इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी कन्फ्यूजन के चलते रन आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. रिद्धिमान साहा ने चौके से पारी की शुरुआत की थी और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन नौवें ओवर में रन लेने के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से सही तालमेल नहीं होने के कारण रन आउट हो गए हैं.

हर्षल पटेल की इस ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कवर के बाई और शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन कुछ देर के बाद फिर रुक गए. साहा कवर पर डाइव लगाने के लिए गेंद की स्थिति को देख रहे थे. इसी बीच आरसीबी के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने गेंद को पकड़कर बड़ी तेजी से स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया. गेंद सीधा विकेट से जा टकराई और साहा रन आउट होकर पवेलियन चले गए.

रिद्धिमान साहा के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या सिर को पीछे झटकते हुए काफी निराशा में दिखाई दिए. वही आरसीबी की टीम खुशी से झूम उठी और फाफ डु प्लेसिस ने अपना मसल्स दिखाते हुए जश्न मनाया. हालांकि फाफ डू प्लेसिस को बांह से थ्रो फेंकने में काफी परेशानी भी हुई. लेकिन उसने सही तरीके से गेंद को थ्रो किया.

इस मैच में पांड्या ने साहा को बीच नदी में डुबोने का काम किया है. अभी तक रिद्धिमान साहा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो इस पिच पर आसानी से रन बना रहे थे. साहा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाये है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *