वीडियो : ड्रेसिंग रूम में मैथ्यू वेड ने खोया आपा, पहले हेल्मेट फेंका, फिर की तोड़फोड़

टाटा आईपीएल 2022 का 67वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए है.

इस मैच में मैथ्यू वेड जिस तरह से आउट हुए है. उससे टेक्नोलॉजी पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है. गुजरात की पारी के छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के दूसरी गेंद पर अंपायर ने मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. इसके बाद बिना समय गवाएं मैथ्यू वेड ने डीआरएस ले लिया. मैथ्यू वेड पूरी तरह से आश्वस्त थे कि गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई गई है.

हालांकि तीसरे अंपायर ने अल्ट्राएज देखा तो उसमें एक सीधी लाइन के अलावा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और गेंद सीधा स्टंप लग रही थी. जिसके कारण मैथ्यू वेड को आउट करार दिया गया. अंपायर के इस फैसले पर मैथ्यू वेड निराशा में चीखते-चिल्लाते हुए पवेलियन चले गए. जाते हुए मैथ्यू वेड का चेहरा गुस्सा से एकदम लाल दिखाई दे रहा था. लेकिन उसका गुस्सा ड्रेसिंग रूम में भी जाकर नहीं थमा.

ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही मैथ्यू वेड ने सबसे पहले अपना हेलमेट फेंका और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में बल्ले से तोड़फोड़ करते हुए नजर आए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इस पर अपना कॉमेंट दे रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने के बाद भी मैथ्यू बेड का गुस्सा थमा नहीं और इसके बाद बाउंड्री पर मैक्सवेल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.

हालांकि मैथ्यू वेड का गुस्सा प्रशंसकों को काफी नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर प्रशंसक मैथ्यू बेड की काफी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि मैदान पर जब मैथ्यू बेड गुस्सा कर रहे थे तो उस समय आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली उसे सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे थे. इस मैच में तीसरे नंबर पर मैथ्यू वेड पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/bobby5600/status/1527298194882691073?s=20&t=6KeLpFmEy81SQaTzWYJAmw

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *