वीडियो : स्विंग को मिस कर गए आरोन फिंच, साकरिया ने उखाड़ दिया स्टंप

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही 6 रन के स्कोर पर गिर गया है.

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज चेतन सकारिया पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज एरोन फिंच बाउंड्री लगाने के चक्कर में कैच आउट होते होते बच गए. चेतन सकारिया की इस गेंद पर एरोन फिंच एक्रास द लाईन चले गए और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर शॉट खेल दिया. वहां फिल्डिंग कल रहे पावेल के हाथों से गेंद टकराकर गिर गई और एरोन फिंच को दूसरा जीवनदान मिल गया. पावेल के द्वारा इस तरह से कैच ड्रॉप होने पर कप्तान ऋषभ पंत थोड़ा चिंतित जरूर दिखाई दिए.

फिर भी एरोन फिंच ने संभलकर खेलना जरूरी नहीं समझा और इस ओवर की अगली ही गेंद पर एरोन फिंच बोल्ड होकर पवेलियन चले गए. चेतन सकारिया की तीसरी गेंद पड़ने के बाद ऐसी टर्न हुई की सीधा विकेट से जाकर टकराई. एरोन फिंच 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

इससे पहले पहली ओवर के दूसरी गेंद पर भी एरोन फिंच को जीवनदान मिल चुका है. मुस्तफिजुर ने पहली ओवर की दूसरी गेंद 132.4 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डाली. जो सीधा पैड से टकराया लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने इस गेंद पर डीआरएस लिया और रिव्यु में साफ देखा गया कि एरोन फिंच एलबीडब्ल्यू आउट है. लेकिन मैदानी अंपायर का ही फैसला मान्य हुआ और इस गेंद पर एरोन फिंच को पहला जीवनदान मिला था.

पावर प्ले में केकेआर का खराब बल्लेबाजी का सिलसिला इस मैच में भी बदस्तूर जारी है. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सात मुकाबले में से तीन मुकाबला जीतकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स आठ मुकाबले में से तीन मुकाबला जीत का आठवें स्थान पर हैं. इस मैच में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अंक तालिका में कोई उलटफेर होता है या नहीं.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1519680794985320448
https://twitter.com/CricketIPL20/status/1519688067208347648

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *