वीडियो: अभागे रह गए आग उगलते ऋषभ पंत, देखते रह गए खुद का पतन

जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम में भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर बुधवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

भारत के शुरुआती 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे. उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन था.

इस मैच में आउट होने से पहले ऋषभ पंत ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 102.22 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की आतिशी पारी खेली.

.ऋषभ पंत जिस तरह से इस मैच में आउट हुए उसे देखकर उन्हें अनलकी ही कहा जा सकता है. अच्छे फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर एक ढ़ीला शॉट खेला और बोल्ड हो गए. गेंद को ऑफ साइड में पहुंचाने के लिए ऋषभ पंत ने बल्ला चलाया लेकिन चूक गए. गेंद बल्ले से लगी जरूर लेकिन गेंद स्टंप से जा टकराई. दरअसल गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पंत का स्टंप उखाड़ कर ले गई.

ऋषभ पंत का आउट होना भारतीय टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा. क्योंकि ऋषभ पंत चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मैच में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *