यासिर अली ने टेके घुटने, उमेश यादव ने बुलेट गेंद से हवा में नचाई स्टंप, देखें वीडियो

जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम में भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर बुधवार से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 404 रन बनाए हैं. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बांग्लादेश को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

गन गेंदबाज उमेश यादव ने अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज यासिर अली को अपने रफ्तार से चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया है. आउट होने के बाद यासिर अली काफी आश्चर्यचकित दिखाई दिए और बोल्ड होने के बाद अपने घुटने पर दिखाई दिए.

इससे पहले उमेश यादव ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान भी 10 गेंदों पर दो छक्के की मदद से 15 रन बनाए हैं. इसमें से एक छक्का 100 मीटर दूर जाकर गिरा. जो प्रशंसकों को काफी पसंद आया. इस मैच में उमेश यादव पूरी लय में नजर आए लेकिन सभी विकेट गिर जाने के कारण वह कुछ नहीं कर पाए.

इस मैच को अपने पक्ष में करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज पूरा जोर लगा रहे हैं और उसमें सफल भी होते दिखाई दे रहे हैं. इस मैच में भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज दिलाई. वही चौथे ओवर में ही दूसरी सफलता उमेश यादव ने दिला कर मैच में नई जान फूंक दी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भारत का यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारत यह टेस्ट मैच 2-0 से जीत जाती है तो भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का मौका काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर खेल रही है. इस मैच में उमेश यादव के अलावा कुलदीप यादव ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए हैं.

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1603296211494060033?s=20&t=KI6AJZ9L8LHVX1UpSo6tTg

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *