वीडियो: तैजुल इस्लाम बने मुथैया मुरलीधरन, देखते रह गए विराट कोहली

जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम चट्टोग्राम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 14 दिसंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. प्रशंसकों को उम्मीद थी कि फॉर्म में चल रहे विराट कोहली इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन प्रशंसकों के उम्मीद पर पानी फिर गया. विराट कोहली इस मैच में मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

भारतीय पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस गेंद को तैजुल इस्लाम ने छोटी फेंकी थी. जिसके कारण विराट कोहली इस गेंद को लेग साइड पर खेलने के लिए बैकफुट पर चले गए. लेकिन गेंद इस तरह से घूमी की विराट कोहली अचंभित रह गए. दरअसल गेंद पिच के बीच पर पड़ने के बाद तेजी से घूमी और बैक पैड पर जाकर लगी.

इसके बाद अंपायर माइकल ग्राफ ने उंगली उठा दी. विराट कोहली के दिमाग में एक ही सवाल उठ रहा था कि क्या यह लाइन में था कि नहीं. उन्होंने इस संबंध में नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा से बातचीत करने के बाद डीआरएस लेने का निर्णय लिया. रिव्यू में साफ देखा गया कि विराट कोहली आउट है. विराट कोहली 5 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के कारण इस मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली के अलावा सुभमन गिल और केएल राहुल भी आउट होकर पवेलियन चले गया है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर पचासी रन बना लिए हैं. इस समय ऋषभ पंत 29 रन और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

https://twitter.com/AbdullahBDFan/status/1602895419687641090?s=20&t=cJg_O-o3YTgE1nmqJVT5hQ

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *