आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे l जिनमें उनका बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस सीज़न के 27वें मुकाबले में भी वो दिल्ली के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर बरस गए और अंत तक मैच में बने रहे जिसमें उन्होंने 34 गेंदों में पांच चौके और पांच शानदार छक्के की मदद से 66 रन बनाए हैं। उनकी शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 189 के स्कोर तक पहुंच पाई है।
इस दौरान कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को जमकर धोया। कार्तिक ने इस ओवर में ऐसी तबाही मचाई कि ओवर खत्म होते-होते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी में 28 रन जोड़ दिए। मुस्तफिज़ुर पारी का 18वां ओवर करने के लिए आए और पंत को उम्मीद थी कि वो रनों पर रोक लगाते हुए कुछ विकेट चटकाए।
दिनेश कार्तिक ने इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ की थी l जिसके बाद उन्होंने हर गेंद पर चौके और छक्कों की बरसात कर दी मुस्तफिजुर ने हर लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर ली लेकिन कुछ काम नहीं आया और इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के खाकर उन्होंने अपनी टीम को मुसीबत में डाल दिया।
दिनेश कार्तिक की इस खतरनाक पारी को देखने के बाद फैंस उन्हें आने वाली t20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है। अगर कार्तिक के आंकड़ों की बात करें तो अभी के चल रहे सीज़न में अब तक कार्तिक का औसत 195 का है और उनका स्ट्राइक रेट 207 का रहा है जो कि हर टीम एक फिनिशर से चाहती है। ऐसे में दिनेश कार्तिक आगे भी ऐसे ही अपना बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते रहे तो उनका वर्ल्ड कप में जगह लगभग पक्की हो जाएगी।