वीडियो : ग्लेन मैक्सवेल बने जोंटी रोड्स, तिलक वर्मा को डायरेक्ट थ्रो से किया रन आउट

आई पी एल 2022 का 18वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेली जा रही है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस का शुरुआत काफी खराब रहा है l

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अपने खतरनाक परफॉर्मेंस दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है l बेंगलुरु के गेंदबाज अपने परफॉर्मेंस के कारण एक के बाद एक विकेट चटकाए जा रहे हैं l इसी बीच आकाशदीप के ओवर में मैक्सवेल ने बहुत ही खतरनाक तरीके से ड्राइव लगाकर तिलक वर्मा को रन आउट किया l जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l

दरअसल मैच का दसवा ओवर आकाशदीप के द्वारा कराई जा रही थी l आकाशदीप के इस ओवर की पांचवी गेंद पर तिलक वर्मा ने गेंद को ड्राइव किया और बाल सीधे मैक्सवेल के पास पहुंची l उसके बाद तिलक वर्मा रन के लिए भागे लेकिन मैक्सवेल ने डाइव लगाकर गेंद को सीधे विकेट पर थ्रो कर दिया l मैक्सवेल ने इतना जल्दी थ्रो किया कि तिलक वर्मा फ्रेम में भी नहीं नजर आ रहे थे।

आपको बता दें कि ताजा समाचार मिलने तक मुंबई इंडियंस ने काफी खराब शुरुआत के साथ 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना चुके हैं l आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल, हसारंगा और आकाशदीप काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है l

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1512806758296682501

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *