वीडियो : केन विलियमसन ने फिर दिखाई क्लास, मोईन अली की गेंद पर जड़ा एक हाथ से छक्का

आई पी एल 2020 के 17 के मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है I जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है I इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई I इसी बीच केन विलियमसन ने एक हाथ से एक बहुत ही खतरनाक छक्का लगाया I

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए हुए टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार ओपनिंग का शुरुआत किया तो वही केन विलियमसन ने उनका साथ देते हुए अच्छी पारी की शुरुआत की I जिसके बाद केन विलियमसन ने 32 रनों के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपना खतरनाक शॉट से दर्शकों का दिल जीत लिया I ऐसा शॉट लगाया जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दरअसल, इस मैच में केन विलियमसन ने एक हाथ से ऐसा खतरनाक शॉट लगाए जो कि सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी। विलियमसन का ये शॉट हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर चेन्नई सुपर किंग के तरफ से मोईन अली करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर केन विलियमसन ने मोईन को टारगेट करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए और बॉल की पिच पर पहुंचते हुए एक हाथ से 83 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया जोकि बहुत दूर बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी थी।

बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपना पारी बहुत धीमी खेली केन विलियमसन ने आउट होने से पहले 80 के स्ट्राइकरेट से 40 गेंदों में 32 रन बना चुके थे। वही उनका साथ देते हुए अभिषेक शर्मा ने भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए थे

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *