आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेली जा रही है l इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की l रोहित शर्मा ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद एक बार फिर रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे l आरसीबी के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल के हाथों में कैच थमा कर वापस पवेलियन लौट गए।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने छोटी पारी खेली, मगर बहुत ही शानदार पारी था l जिसमें उन्होंने 174 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन लगाए। लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए और आउट होने के बाद निराश नज़र आए।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा बहुत ही अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे और उनको बल्लेबाजी करते हुए देखकर यही लग रहा था कि रोहित शर्मा आज बड़ा पारी खेलेंगे। लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद हर्षल पटेल गेंदबाजी करने के लिए आए और अपने ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया l
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की विकेट लगातार गिरती गई और मुंबई इंडियंस ज्यादा बड़ा स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। कप्तान के आउट होते ही टीम के पांच विकेट 29 रनों के अंदर ही गिर गए। मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 152 रनों का टारगेट रखा है। ताजा समाचार लिखे जाने तक आरसीबी के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत के साथ 4 पॉइंट 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हुए 27 रन बना चुके हैं आरसीबी को जीत के लिए 92 बॉल में 125 रनों की जरूरत है