वीडियो : नॉट-आउट होने के बाद भी मिचेल मार्श ने नहीं लिया DRS, गेंदबाज ने चिढ़ाया

टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के शानदार 77 रन और दीपक हुड्डा के शानदार 52 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया है.

लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर मैदान पर उतरे हैं. लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. डेविड वॉर्नर संदेह के कारण आउट हुए है क्योंकि रिव्यू में देखा गया है कि जब डेविड वॉर्नर का कैच बदोनी ले रहे थे तो उसका हाथ जमीन में सटा हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन इस गेंद पर संदेह का लाभ गेंदबाज को मिला है.

इसके बाद मिचेल मार्श और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का भरसक प्रयत्न किया है. लेकिन आठवें ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों आउट होकर मिचेल मार्श पवेलियन चले गए है. इस सीजन में दूसरी बार गौतम ने अपने पहले ओवर की पहले गेंद पर विकेट लिया है.

गौतम की तेज गति को गेंद को खड़े-खड़े मारने के प्रयास में कट होकर विकेट के पीछे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई. हालांकि रिव्यू में साफ देखा गया है कि दूर-दूर तक बल्ले का गेंद से संपर्क नहीं हुआ था. लेकिन मैदानी अंपायर के आउट देने के बाद मिचेल मार्श सीधा पवेलियन चले गए.

इस मैच में मिशन मार्श ने 20 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 37 रन बनाए है. हालांकि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हालत अच्छी दिखाई नहीं दे रही है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और कभी भी कुछ भी हो सकता है.

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1520754148240633856
https://twitter.com/krishnaa_ti/status/1520750383123275776

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *