वीडियो : मोहसिन खान ने डाला मैच का सबसे खतरनाक गेंद, पंत हो गए क्लीन बोल्ड

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया है.

लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मिचेल मार्श और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का भरपूर प्रयास किया है. लेकिन मिचेल मार्श भी 37 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी 13वें ओवर में आउट होकर पवेलियन चले गए है. कप्तान के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गए हैं. 13वें ओवर में मोहसिन खान के आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत बोल्ड होकर पवेलियन चले गए हैं. इस गेंद को ऋषभ पंत ने खेलने में बहुत सुस्ती दिखाई और गेंद बल्ला और शरीर के बीच से होते हुए विकेट से जा टकराई. हालांकि गेंद भी काफी ऊंची थी.

मोहसिन खान की यह गेंद साधारण डिलीवरी थी. जिसे ऋषभ पंत ऑन साइड पर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगने से पहले ही विकेट से टकराई और आउट होकर ऋषभ पंत पवेलियन चले गए. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने 30 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है.

इस मैच को देखने से लग रहा है कि यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के हाथों से निकल चुकी है, केवल औपचारिकता ही बाकी रह गई है. हालांकि पावेल और अक्षर पटेल इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

https://twitter.com/AlieJeny/status/1520760828802531328

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *