क्रिकेटर ने शादी में बुलाया था टीम के दोस्तों और फिल्म स्टार को- आ गयी पुलिस

ये तो गजब ही हो गया एक क्रिकेटर जिसने अपनी शादी में बुलाया अपने दोस्तों और फिल्म जगत के सितारों को, लेकिन ये क्या वहाँ पे पहुँच गए पुलिसवाले I ये एक अनोखी कहानी है, आइपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी अकिंत चौहान की I जिसने अपनी मंगेतर नेहा सांबरी के साथ 2 जून 2013 को शादी तय किया, फिर उसने सोचा 26 मई को आइपीएल समाप्त होने के बाद सभी दोस्त और खिलाड़ीयो के पास शादी में आने के लिए समय होगा, दोस्त आएगें तो बहुत मजे होगा I

अकिंत की शादी तो हुई पर उसमें न ही कोई दोस्त और न ही कोई खिलाड़ी और तो और न ही फिल्म जगत के सितारे आए | आए तो कौन सिर्फ पुलिस वाले, लेकिन वो लोग भी आए थे बिना वर्दी, तो थोड़ी बहुत इज्जत जो थी बच गई I ये सब बातों की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई, अंकित को और उनके टीम के दो खिलाड़ी एस श्रीसंत और अंजीत चंदीला के साथ दिल्ली पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया, जब गिरफ्तार किया गया तो मैच चल रहा था I

कोर्ट ने 4 दिन के लिए न्यायिक हिरासत का आदेश दिया I मामला यह था कि तीनों पर मैच में पहले से ही तय रन देने का 60 लाख रुपये लेने का आरोप था I 16 मई को जब गिरफ्तार किया गया तो उसे उसी समय बीसीसीआई ने आईपीएल से सस्पेंड कर दिया I अब उसे केस के साथ साथ शादी की भी चिंता थी I

अगर शादी रोक दिया जाता तो दोनों ही परिवार का बहुत नुकसान हो जाता I फिर तय हुआ शादी तो होगी पर दूल्हे को जमानत दे दे I 2 जून को अगर शादी नहीं हुई तो उसके मंगेतर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुचेगा I 28 मई को सुनवाई थी और 2 जून को शादी के लिए जमानत मिलने से इंकार कर दिया गया I

मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार ने कहा कि इस आरोप में सामाजिक भावना की जगह नहीं है I वकील ने फिर दलील की शादी की तारीख नजदीक है दुल्हा को उपस्थित रहना होगा I 30 मई को दूसरी अपील के बाद 2 जून को शादी के लिए जमानत दे दी गई, जज ने कहा पहले से तय शादी पर शादी नहीं होगी तो दोनों परिवार और होने वाली दुल्हन और रिश्तेदार को भी गलत सजा मिलेगी I

जज ने इस मामले से जुड़े व्यक्तियों को इस शादी से दूर रहने की शर्त पर इस शादी की मंजूरी दे दी I आखिर मे अंकित पुलिस वालो के साथ बारात लेकर शादी करने पहुंचे I अंत में दोनों की शादी कुछ इस तरह से हुई I 26 जुलाई 2015 को अंकित चौहान पे लगे हुए और उसके साथ दोनों दोस्तों पे लगे हुए आरोप हटा दिए गए I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *