दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 161 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को दिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल करके इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत कर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
इस मैच के हीरो रहे मिचेल मार्श में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और सात गगनचुंबी छक्के की मदद से 89 रनों की आक्रामक पारी खेलकर मैच को जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 52 रनों की पारी खेली है.
मिचेल मार्श ने सबसे लंबा छक्का 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लगाया है. ट्रेंट बोल्ट के इसी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने चौके छक्के की बारिश करते हुए 15 रन बना डाले. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद तारे की तरह दिखाई देने लगा.
मिचेल मार्श की बल्ले से निकला यह शॉट 102 मीटर दूर जाकर गिरा और छक्के में तब्दील हो गया. इस शॉट को देखकर कॉमेंटेटर के साथ दर्शक भी हैरान रह गए. मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाजों के खिलाफ इस मुकाबले में छक्के लगाए हैं. मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स की जीत पक्की करके आउट हुए थे. मिचेल मार्श के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया है. बाकी बचे दो मैच अगर दिल्ली कैपिटल्स जीत जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना निश्चित हो जाएगा.