वीडियो : किस्मत के धनी निकले वॉर्नर, विकेट की बत्ती जली फिर भी आउट नहीं हुए

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेले जा रहे टाटा आईपीएल 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श के शानदार 89 रन और डेविड वॉर्नर के शानदार 52 रनों के बदौलत इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मुकाबले जितने जरूरी है.

इस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद सीधा विकेट में जाकर लगी. फिर भी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर नॉट आउट करार दिए गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विकेट पर सीधा गेंद लगने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर की पारी का अंत नहीं हुआ क्योंकि गेंद विकेट से लगी जरूर थी लेकिन बेल्स जमीन पर नहीं गिरी थी. जिसके कारण डेविड वॉर्नर नॉट आउट करार दिए गए. गेंद विकेट से सीधा लगने के बावजूद भी डेविड वॉर्नर आउट नहीं हुए इस पर उनको यकीन नहीं हो रहा था. इसके बाद डेविड वॉर्नर गेंदबाज युजवेंद्र चहल से जाकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए. यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के नौवें ओवर की है.

युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के पहले ओवर की आखिरी गेंद लेग ब्रेक गेंद डाली थी. इस गेंद पर डेविड वॉर्नर काफी हैरान रह गए थे और गेंद मिस कर बैठे. यह गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले और पैड के बीच से होती हुई विकेट से जा टकराई और विकेट की बत्ती जगमगाने लगी लेकिन बेल्स जमीन पर नहीं गिरी. जिसके कारण डेविड वॉर्नर नॉट आउट करार दिए गए.

इस घटना के बाद यूज़वेंद्र चहल का रिएक्शन भी देखने लायक था. वह मैदान पर काफी अचंभित दिखाई दिए. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर का ही किस्मत का सितारा बुलंद नहीं था बल्कि मिचेल मार्श के भी किस्मत का सितारा बुलंद था. मिचेल मार्श का भी कैच राजस्थान रॉयल्स के फिल्डरों ने छोड़ा था. इसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1524587924310093824

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *