आई पी एल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेली जा रही है I जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अश्विन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उनकी यह पारी से फैंस काफी हैरान है। राजस्थान के मैनेजमेंट ने अश्विन को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा है I जिसके बाद अश्विन ने इस मौका को अपने हाथ से नहीं जाने दिया और शानदार परफॉर्मेंस दिखाया। अश्विन ने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 50 रन की शानदार पारी खेली।
अश्विन के इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले I हालांकि इस दौरान अश्विन ने एक छोटा शॉट खेला, जो फैंस को काफी पसंद आया। अपने बल्लेबाजों को विकेट के सामने तीर जैसी सीधी गेंद को बार-बार खेलते हुए देखा होगा। लेकिन अश्विन ने विकेट के पीछे यह कारनामा कर सबको हैरान कर दिया।
यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वे ओवर की है। अश्विन के सामने गेंदबाजी के लिए चेतन साकरिया अपना ओवर ले कर आए थे। चेतन साकरिया अपनी ओवर की तीसरी बाल शार्ट गेंद डाली। सबको यहां लग रहा था कि यह गेंद अश्विन मिस कर जाएंगे लेकिन अश्विन अपना चालाकी दिखाते हुए गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के ऊपर से रैंप शॉट खेलते हुए गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। अश्विन की शार्ट देखकर मिचेल मार्श के होश उड़ गया।
अगर इस मैच की बात करें तो राजस्थान के द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। मिचेल मार्श ने इस मैच में अपना परफॉर्मर्स दिखाते हुए छक्कों की बरसात कर दी और इस मैच को जीत लिया। मिचेल मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब धोया। मिचेल मार्श के साथ-साथ डेविड वॉर्नर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जीत दिलाई है।