वीडियो : उमरान के बाउंसर से तिलमिलाए लिविंगस्टोन, अंपायर से कर बैठे लड़ाई

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब किंग्स को आमंत्रित किया. इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के शानदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 152 रनों का लक्ष्य दिया है.

इस मैच में एक समय इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन अंपायर के फैसले से खासा नाराज दिखाई दिए. लेकिन इसका खामियाजा एसआरएच के गेंदबाज उमरान मलिक को भुगतना पड़ा और उमरान मलिक की अगली गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना बदला लिया.

इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 182 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. यह घटना पंजाब किंग्स के पारी के दौरान की है जब उमरान मलिक का सामना लियाम लिविंगस्टोन से हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मैच में पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद उमरान मलिक ने 148.5 kph की गति से लिविंगस्टोन को बाउंसर डाला. जिस पर लिविंगस्टोन ने फुल शॉट खेलने का प्रयास किया. इस गेंद को मैदानी अंपायर में इशारा करते हुए पहला बाउंसर का निर्णय दिया. जिसे देखकर लिविंगस्टोन बौखला गए और अंपायर से बहस करने लगे.

अंपायर के इस फैसले से नाराज लिविंगस्टोन ने अपना पूरा गुस्सा इस ओवर की पांचवीं गेंद पर निकाला और इसे बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया. यह गेंद सीधा साथी खिलाड़ी शाहरुख खान के ऊपर से गोली की तेज गति से निकला. इस शॉट से यह साफ हो गया कि अंपायर के फैसले का खामियाजा गेंदबाज को भुगतना पड़ा. इस मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है.

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1515649922116116483

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *