वीडियो : फिंच-कृष्णा के बीच हुई जमकर लड़ाई, पवेलियन जाते हुए फिंच ने भी दिया जवाब

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का तीसवां मैच सोमवार 18 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हरा दिया है. इस मैच में एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतती हुई नजर आ रही थी. लेकिन आरोन फिंच के आउट होते ही टीम ने मूवमेंट खो दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. अपनी पारी के दौरान आरोन फिंच ने अर्द्धशतकीय पारी खेली है. लेकिन आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से भिड़ गए.

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरोन फिंच ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 9 चौके और दो लंबे छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली थी. लेकिन जब आरोन फिंच आउट हुए तो उनके और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच तू तू मैं मैं देखने को मिली.

प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में आरोन फिंच ने छक्का लगाने का प्रयत्न किया. लेकिन वह चूक गए और गेंद करुण नायर के हाथों में चली गई. आउट होने के बाद जब आरोन फिंच पवेलियन जा रहे थे. तब प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें स्लेज करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद इन दोनों के बीच काफी तकरार देखने को मिली. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोन फिंच ने किस तरह से प्रसिद्ध कृष्णा के स्लेजिंग का बखूबी जवाब दिया है.

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है. युजवेंद्र चहल ने केकेआर की पारी के 17 ओवर के दौरान चार विकेट लेकर हलचल मचा दी है. चहल ने इस मैच में 4 ओवर के अपने स्पैल में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1516100050891333634

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *