दीपक चाहर के बाद ये खिलाड़ी भी हो सकता है IPL से बाहर, CSK की बढ़ी टेंशन

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है. सीएसके ने इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से शुरुआती चार मुकाबले हारने के बाद एक मुकाबले में जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद खेले मुकाबले में फिर से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. सीएसके के छठे मुकाबले में गेंदबाजों के कारण सीएसके को हार मिली.

पहले तो सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट लगने की वजह से इस पूरे सीजन के लिए बाहर है. सीएसके की टेंशन यहीं खत्म नहीं हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार सीएसके का एक और घातक गेंदबाज इस सीजन से बाहर होने की स्थिति में है. यह खिलाड़ी इस सीजन के अपने पहले मैच में ही चोटिल हो गया था.

पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे एडम मिल्ने अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे, अब वे इस सीजन से बाहर भी हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पहली बार सीएसके का हिस्सा बने है. सीएसके ने एडम मिल्ने को इस साल मेगा ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम के लिए टेंशन बढ़ गई हैं. एडम मिल्ने पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

एडम मिल्ने सीएसके के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे, वे हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उन्हें अभी ठीक होने में काफी समय लग सकता है. इनसाइट स्पोर्ट को सीएसके के अधिकारी ने मिल्ने की फिटनेस पर कहा,’ मिल्ने अभी ठीक हो रहे हैं, लेकिन हम नहीं जानते कि वे कब फिट होंगे. इसमें 1 या 2 हफ्ते लग सकते हैं.’ इससे पहले एडम मिल्ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.

एडम मिल्ने ने आईपीएल में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9.48 की इकोनॉमी से 7 विकेट हासिल किए है. एडम मिल्ने पहली बार 2016 में आईपीएल का हिस्सा बने थे. इस सीजन में सीएसके का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है. इस सीजन में सीएसके रवींद्र जडेजा की अगुवाई में मैच खेल रही है और उसकी अगुवाई में सीएसके टीम लगातार मुकाबले हार रही है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *